The Digital 24 डेस्क : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण के विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसके अंतर्गत जन अभियान परिषद द्वारा आज पनागर विकासखंड में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के छात्र,छात्राओं की उपस्थिति में ग्राम फूटाताल में जन जागरूकता रैली ग्राम भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमे सभी को जल ही जीवन,जल है तो कल है का संदेश रैली के माध्यम से दिया गया है। साथ ही स्थानीय फूटाताल तालाब की साफ सफाई,स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन मानव श्रृंखला बना के सभी छात्र,छात्राओं के द्वारा श्रमदान से किया गया है। इस दौरान सभी छात्रों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। विकासखंड समन्वयक पनागर के द्वारा बताया गया कि 30 मार्च से 30 जून तक चलने बाले जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विकासखंड पनागर के सभी ग्रामो में सामुदायिक सहभागिता से नवांकुर संस्थाओ,मेंटर्स, प्रस्फुटन समितियों, छात्र,छात्राओं के साथ अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में भारत महरोलिया विकासखंड समन्वयक पनागर,नवांकुर संस्था पारस दाहिया,अजय पटेल,मेंटर्स पार्वती लोधी,सुभम पटेल,सुशील सेन,मनोज प्रजापति,सुभम,राजेश सोनी के साथ छात्र,छात्राओ अन्य ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रहकर जल संरक्षण की दिशा में कार्य किया।
Tags
जबलपुर