THE DIGITAL 24 डेस्क (मध्य प्रदेश) जबलपुर : जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन पर हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक व्हाट्सएप स्टेटस लगाने का आरोप लगाया है। जिसके चलते स्कूल पहुंचे हिंदू संगठनों ने तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया।
क्या है मामला -
दरअसल, हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण और मारपीट को लेकर अखिलेश मेबन पर भगवान राम विरोधी व्हाट्सएप स्टेटस लगाने का आरोप लगाया है। व्हाट्सएप स्टेटस देखने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। और सैकड़ों कार्यकर्ता विजयनगर स्थित जॉय स्कूल के बाहर एकत्र हो गए।
वहीं प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादी संगठनों और स्कूल प्रशासन के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रशासन से इस घटना पर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद मामले की जांच शुरू की।
Tags
जबलपुर