The Digital 24 News

सांसद आशीष दुबे ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की भेंट,मदन महल-दमोहनाका फ्लाईओवर के लोकार्पण को लेकर किया आमंत्रित...

The Digital 24 डेस्क : नई दिल्‍ली में मान.केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से भेंट कर जबलपुर संसदीय क्षेत्र में सड़कों और फ्लाईओवरों के निर्माण की सौगात देने के लिये उनका आभार प्रकट कर,धन्‍यवाद प्रेषित किया।भेंट के दौरान श्री गडकरी जी से जबलपुर संसदीय क्षेत्र की सड़कों और फ्लाईओवर की स्थिति के बारे में चर्चा भी की और शीघ्र ही मदनमहल से दमोहनाका तक प्रारंभ होने जा रहे फ्लाईओवर के लोकार्पण के लिये उन्हें जबलपुर आने का आमंत्रण भी दिया...वहीं मान.मंत्री जी से अन्‍य प्रस्‍तावित फ्लाईओवरों व सड़क मार्गों की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा करते हुये संबंधित कार्य में गति लाने के लिये उनसे मॉनिटरिंग करने के लिये व्‍यक्तिगत अनुरोध भी किया। यहां उल्लेखनीय होगा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री आदरणीय श्री नितिन गडकरी जी के निर्देश पर एनएचएआई ने जबलपुर से भोपाल के बीच नए हाई स्‍पीड फोरलेन मार्ग की डीपीआर बनाने हेतु आदेश जारी किये हैं,इसके लिये भी मैंने श्री गडकरीजी के प्रति आभार प्रकट किया। जबलपुर की रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने के संबंध में और जबलपुर को जोड़ते हुये प्रस्‍तावित हाई स्‍पीड कॉरिडोर के संबंध में भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गडकरी से चर्चा की। मंत्री श्री गडकरी जी ने कहा कि जबलपुर सहित पूरे मध्‍यप्रदेश में सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाने,बेहतर द्रुत गति के मार्ग तैयार करने के साथ-साथ राजमार्ग और महामार्गों पर यात्रियों के लिये विभिन्‍न सुविधाएं प्रदान करने केंद्र सरकार अत्‍यंत गंभीर है और इस दिशा में अनेक निर्णय लेते हुए कार्य चल रहा है। आदरणीय गडकरी जी ने मुझे आश्‍वस्‍त किया कि जबलपुर सड़कों के विकास,बेहतर कनेक्टिविटी,अच्‍छी सुविधाओं से किसी भी कीमत पर वंचित नहीं रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post