The Digital 24 डेस्क जबलपुर : संपूर्ण विश्व में 9 अप्रैल को विश्व नवकार दिवस मनाया जाएगा, जिसमें जबलपुर भी इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा। पंडित रविशंकर शुक्ल क्रीड़ांगन में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शामिल होने की प्रबल संभावना है। इस कार्यक्रम को लेकर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल मध्य प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी से मुलाकात की और उन्हें औपचारिक आमंत्रण दिया।
सी ए अखिलेश जैन ने चर्चा के दौरान उन्हें अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय नवकार दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वासन दिया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वे जबलपुर में नवकार दिवस समारोह में शामिल हों।
मंत्रियों को दिया गया आमंत्रण
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, JITO के पूर्व जोनल चेयरमैन सुबोध जैन, सचिव संजीव चौधरी, अध्यक्ष राहुल बड़कुल, शैलेश जैन और संदीप जैन , नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों का स्वागत किया और नवकार दिवस के प्रथम पोस्टर का अनावरण करवाया। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी को भी आमंत्रित किया गया।
विश्व शांति के लिए सामूहिक नवकार मंत्र जाप
नवकार दिवस के इस विशेष आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस दिन जबलपुर सहित विश्वभर में सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक सभी धर्मों के लोग एक साथ नवकार मंत्र का जाप करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व शांति, आध्यात्मिक उन्नति और सद्भावना को बढ़ावा देना है।
जबलपुर में आयोजित होने वाले इस महाआयोजन को लेकर धार्मिक व सामाजिक संगठनों में भारी उत्साह है। इस भव्य कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिससे यह जबलपुर के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बनेगा।
Tags
जबलपुर