The Digital 24 News

THE DIGITAL 24 POLITICAL : माथे में भगवा तिलक लगाकर रेखा गुप्ता ने दिल्ली मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

LIVE - The Digital 24 डेस्क देश : (दिल्ली) रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने समारोह में रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद को पद की शपथ दिलाई.  प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं. रेखा गुप्ता एबीवीपी से भी जुड़ी रहीं. दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद वे 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की अध्यक्ष बनीं. साल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद के रूप में, उन्होंने क्षेत्र में पुस्तकालयों और पार्कों जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर काम किया. इसी के साथ दिल्ली में 26 साल बाद बीजेपी सरकार बनाने में कायमाब रही. इसी के साथ रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. शालीमार बाग सीट से निर्वाचित विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली में भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव भी रह चुकी हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post