The Digital 24 News

POLITICAL : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने दी प्रतिक्रिया


The Digital 24 डेस्क : देश दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली आप-दा से मुक्त हुआ। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की असलियत जनता जान गई है। इनका झूठ तिनके की तरह बिखर गया। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता के साथ जुड़ाव, भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और देश के बदलते मिजाज के चलते हमें दिल्ली में जीत मिल रही है। टुकड़े-टुकड़े गैंग और छोटी मानसिकता वाले लोग जो अब तक गुमराह करते आए थे उनकी हार हुई हैं। अपने सोशल मिडिया अकांउट पर उन्होंने लिखा कि आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली। टुकड़े-टुकड़े गैंग और छोटी मानसिकता वाले लोग जो अब तक गुमराह करते आए थे उनकी हार हुई हैं। अपने सोशल मिडिया अकांउट पर उन्होंने लिखा कि आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली। सीएम ने दिल्ली विधानसभा की 11 सीटों पर प्रचार किया था। इनमें त्रिनगर सीट पर भाजपा जीत चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post