The Digital 24 News

राष्ट्रपति भवन में गूंजी शहनाई,CRPF अधिकारी पूनम गुप्ता की हुई शादी

The Digital 24 डेस्क मध्य प्रदेश : भोपाल : के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता की शादी इतिहास बन गई है। पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन में हुई है और खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वर-वधू को शादी में आशीर्वाद देने के लिए पहुंची थी। 12 फरवरी की रात राष्ट्रपति भवन में पूनम गुप्ता ने अवनीश कुमार के साथ सात फेरे लिए और दूधिया रोशनी में शादी की पूरी रस्में संपन्न हुईं। राष्ट्रपति भवन में हुई इस शादी में परिवार के बेहद नजदीकी और वीवीआई मेहमान शामिल हुए। CRPF अधिकारी पूनम गुप्ता 12 फरवरी को अवनीश कुमार के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गई हैं। पूनम गुप्ता की शादी की चर्चा देशभर में हो रही है जिसकी वजह है शादी का राष्ट्रपति भवन में होना। पूनम गुप्ता राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की पीएसओ हैं और जब राष्ट्रपति को पूनम की शादी की जानकारी लगी थी तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन में पूनम की शादी के लिए विशेष अनुमति दी थी। जिसके बाद पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में हुई। राष्ट्रपति भवन में हुई पूनम और अवनीश की शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई
हैं। 74वें गणतंत्र दिवस परेड में पूनम गुप्ता ने महिला दल का नेतृत्व कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था। पूनम गुप्ता के पति अवनीश कुमार भी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post