The Digital 24 डेस्क : जबलपुर - दिल्ली चुनाव को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पर सवाल खड़ी कर रही है। जिसे लेकर राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा ने कहा कि राजनीति दलों के आग्रह के बाद भी चुनाव आयोग ने अभी तक आंकड़े पेश नहीं किए हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने मतदान का प्रतिशत तो सार्वजनिक किया है लेकिन आंकड़े पेश नहीं किया जा रहे हैं। जिसे लेकर चुनाव आयोग सवालों के कटघरे में खड़ा हुआ है। राज्यसभा सांसद का मानना है कि चुनाव आयोग के इस रवैया के चलते ही राजनीति दिलों में नाराजगी बरकरार है जिसे लेकर बहुत सारे सवाल लगातार उठते ही जा रहे हैं। वहीं दिल्ली के चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा ने कहा कि यह एक त्रिकोणीय संघर्ष है जिसका खुलासा चुनाव नतीजे के अंत में ही हो पाएगा।
Tags
जबलपुर