The Digital 24 News

दिल्ली में खिला कमल,संस्कारधानी जबलपुर में मनाया गया जश्न,मंत्री राकेश सिंह रहे मौजूद

The Digital 24 डेस्क जबलपुर : दिल्ली 'मोदीजी की गारंटी' को निरंतर साकार होते देख रही है और झूठ, फरेब व भ्रष्टाचार की आप-दा छट गई है उसी का सुपरिणाम है कि उसने भाजपा को प्रचंड जनादेश दिया है,यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्वर्णिम विजय पर सभी दिल्लीवासियों और कर्मठ भाजपा कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देते हुए भाजपा द्वारा मालवीय चौक में आयोजित मिष्ठान वितरण के अवसर पर कही।

मंत्री राकेश सिंह ने कहा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी के विजनरी नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जेपी नड्डा जी के कुशल निर्देशन में मिली यह ऐतिहासिक जीत देश में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता पर अथाह जन-विश्वास का प्रतीक है।

राकेश सिंह ने कहा राहुल गांधी अपने संकल्प के बहुत पक्के हैं। यह उनका ही संकल्प है, जिस कारण वे बड़ी ही शिद्दत से कांग्रेस को शिखर से शून्य तक ले आए हैं जिस तरह दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस के शून्य के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है उसी तरह बचे हुए राज्यों में भी कांग्रेस शून्य की यात्रा में जायेगी ऐसा दिखता प्रतीत हो रहा है।

सांसद आशीष दुबे ने इस अवसर पर देश और दिल्ली की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा यह मोदी जी के विकास और विश्वास की जीत है और इस जीत ने साबित कर दिया है कि दिल्ली की जनता 10 साल के कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ रही है।

नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने कहा दिल्ली की जनता को दस साल के आपदा के कुप्रबंधन से आज मुक्ति मिली है, यह भाजपा के कार्यकर्ताओ की मेहनत और हमारे नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास ही है कि अरविंद केजरीवाल के साथ उनके सभी प्रमुख नेताओं को जनता ने घर बैठा दिया है। 

उन्होंने कहा दिल्ली में मिली इस जीत पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मालवीय चौक में मिष्ठान वितरण किया गया और उत्साहित कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post