The Digital 24 News

मां को दुकान से निकाला,बहन से की सरेराह मारपीट,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

जबलपुर : एक कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जहां संपत्ति के लालच में उसने ना सिर्फ अपनी बुजुर्ग मां को दुकान से धक्का देकर बाहर निकाल दिया, बल्कि छोटी बहन के साथ भी सरेराह मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी अपनी बहन को पीटते हुए नजर आ रहा है।

 मां-बेटे के बीच संपत्ति को लेकर विवाद

लार्ड गंज निवासी रीति गुप्ता ने बताया कि उनकी 70 वर्षीय मां सुगंधी गुप्ता रानीताल के पास स्थित पुश्तैनी दुकान में बैठती थीं। लेकिन उनका बेटा मनीष गुप्ता संपत्ति हथियाने के इरादे से उनकी दुकानदारी बंद करवाना चाहता था। आरोप है कि मनीष ने 26 अगस्त 2024 को अपनी मां को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद से वह अपनी बेटी रीति गुप्ता के घर रहने लगीं।

बहन बचाव में पहुंची तो भाई ने की मारपीट

रीति गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां को बचाने के लिए दुकान पहुंचकर विरोध किया, तो उनके भाई ने बीच सड़क पर उनके साथ मारपीट की।

लार्डगंज थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। एसआई रामकुमार ने बताया कि यह विवाद संपत्ति को लेकर हुआ है। रीति गुप्ता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post