The Digital 24 डेस्क मध्य प्रदेश भोपाल : पीएम नरेंद्र मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम आ सकते हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी को यहां आने का न्योता भी दिया है। ये बात खुद बाबा बागेश्वर ने बताई है। हालांकि,अभी तक इसे लेकर पीएमओ से अधिकृत मंजूरी नहीं मिली है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि, ’23 फरवरी को बागेश्वर धाम ट्रस्ट के कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन होने वाला है। इस भूमि पूजन में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। पीएम मोदी को भी यहां आने का निमंत्रण भेजा गया है। पहले चरण में 100 बेड वाला सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल का निर्माण होगा।’ बता दें कि, पीएमओ की ओर से अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि बाबा बागेश्वर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आएंगे या नहीं।
Tags
भोपाल