The Digital 24 स्पेशल डेस्क : महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए बुधवार सुबह 10.05 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंच गए। अब हेलीकाप्टर से महाकुंभ नगर के डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरे। फिर वहां कार से अरैल वीआइपी जेटी और वहां से निषादराज क्रूज से संगम गए, जहां त्रिवेणी में स्नान के बाद गंगा पूजा कर देश की कुशलता का कामना की। इसके बाद वह दिल्ली लौट गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। 'रुद्राक्ष' की माला धारण किए और मंत्रों का जाप करते हुए, प्रधानमंत्री ने नदी में खड़े होकर प्रार्थना की।
Tags
देश