The Digital 24 News

भाजपा नगर अध्यक्ष ने बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में की मां सरस्वती पूजा

The Digital 24 डेस्क मध्य प्रदेश जबलपुर : बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने भाजपा नेताओं एवं राजीव गांधी वार्ड के क्षेत्रीयजनों के साथ मिलकर शांति नगर, गुरुकुल मैदान स्थित रिछारिया भवन में मां सरस्वती जी की पूजा आराधना की तत्पश्चात भाजपा नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर का क्षेत्रीयजनों ने स्वागत किया...सरस्वती पूजा के पश्चात भाजपा नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने क्षेत्रीजनों को संबोधित करते हुए कहा कि माता सरस्वती विद्या की देवी है उनके पूजन अर्चन और बसंत पंचमी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए । अपने बच्चों आने वाली पीढ़ियों को सनातन धर्म एवं परंपरा से जोड़ने का लक्ष्य लेकर प्रत्येक नागरिक को काम करना चाहिए ताकि  बच्चे अपनी संस्कृति के अनुरूप शिक्षित हो सकें आज के आधुनिक एवं सोशल मीडिया के दौर में आदमी एक दूसरे से दूर होता जा रहा बच्चे परिवार को छोड़कर मोबाइल में अकेले अपना पूरा समय काट देते हैं जिससे वे पुरातन संस्कृति एवं रिश्ते नाते से दूर एकांतवास पसंद करते हैं जो उनके भविष्य के दृष्टिकोण से हानिकारक हैं माता पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, उन्हें समय दें अपनी सभ्यता से जोड़ें ताकि वे अपने परिवारजनों से मिल जुलकर अपना भविष्य तय करें एवं समाज में अपनी पहचान बनाएं। रत्नेश सोनकर ने कहा आज माता सरस्वती की पूजा का अवसर है मां की कृपा सभी पर बनी रहे, सभी देवी देवता स्वच्छता से प्रसन्न होते हैं और देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता का एक अभियान चला और इस अभियान में इंदौर शहर देश में स्वच्छता में नंबर वन बना, तो इसमें सिर्फ सरकार का योगदान नहीं अपितु  इंदौर शहर की जनता का बहुत बड़ा योगदान है इस तरह जबलपुर की जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा एवं अपने शहर, अपने देश के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करना होगा  तब देश आगे बढ़ेगा, बसंत पंचमी के अवसर आप सभी संकल्प लें कि अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाते हुए भारत के नव निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post