THE DIGITAL 24 डेस्क मध्य प्रदेश जबलपुर : पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा कल 4 फरवरी को प्रातः 10 बजे पूज्य संतो के सानिध्य में मां नर्मदा की रथयात्रा निकालेंगे। रेतनाका से नर्मदा तट ग्वारीघाट तक निकाली जाने वाली रथयात्रा में मंत्री श्री सिंह मां के रथ को स्वयं खींचते हुए जायेंगे।
Tags
जबलपुर