The Digital 24 News

प्रधानमंत्री आवास योजना : 10 लाख आवासों का किया जाएगा निर्माण

The Digital 24 डेस्क मध्य प्रदेश : भोपाल - मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 में शहरी क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम आय वर्ग के हितग्राहियों के लिए 10 लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा। इन आवासों के निर्माण में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस राशि में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुमानित अनुदान राशि 23 हजार 25 करोड़ रुपये प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई बता दें कि पहले चरण में नौ लाख 45 हजार आवासों में से वर्तमान में आठ लाख 33 हजार आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। सिंगल वुमेन, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर्स, कल्याण महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यकों तथा समाज के अन्य कमजोर एवं वंचित वर्गों के व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post