The Digital 24 News

भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर मंथन हुआ पूरा,जल्द नामो की हो सकती है घोषणा



The Digital 24 डेस्क मध्य प्रदेश भोपाल : भाजपा अपने संगठन पर्व के तहत जिले और राज्यों के अध्यक्षों का निर्वाचन कर रही है। हालांकि प्रदेश के संगठन वाले 60 में से 40 जिलों के नामों पर सब सहमत हो चुकी हैं। दिल्ली हाईकमान से हरी झंडी मिलते ही जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश भाजपा के 15 जिला अध्यक्षों को लेकर रविवार को एक बार फिर मंथन हुआ। कहा जा रहा है कि भाजपा को सबसे ज्यादा चुनौती इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, सतना सहित अन्य जिलों को लेकर है। सागर, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में जिला अध्यक्ष को लेकर खींचतान मची हुई है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक कहा जाता है कि जबलपुर में संगठन व उमा भारती, मंत्री प्रहलाद पटेल गुट से शरद अग्रवाल, संगठन की ओर से राजेश मिश्रा, रिंकू बिज और मंत्री राकेश सिंह गुट से संदीप जैन गुड्डा तथा एक अन्य नाम पर विचार किया गया है। भोपाल के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा गुट से रविंद्र यती, तीन विधायकों की ओर से जगदीश यादव, शिवराज गुट से किशन सूर्यवंशी व वंदना जाचक और एक अन्य नाम की चर्चा है।इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुट से टीनू जैन, पूर्व विधायक रमेश मेंदोला गुट से सुमित मिश्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद गुट से सविता अखंडे, दिलीप शर्मा व एक अन्य सावंत सोनकर का नाम बताया जा रहा है। ग्वालियर के लिए विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर गुट से रामेश्वर भदौरिया,केंद्रीय मंत्री सिंधिया गुट से शैलेंद्र बरुआ, विवेक शेजवलकर गुट से जयप्रकाश राजौरिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा गुट से एक अन्य नाम की चर्चा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post