The Digital 24 डेस्क BOLLYWOOD : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार को आधी रात में एक चोर घुस गया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। रात को करीब 2 बजे सैफ अली खान पर हमला किया गया,जिसमें वह घायल हो गए। सैफ का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार घर में घुसा अनजान शख्स चोरी के इरादे से आया था,लेकिन पकड़े जाने पर वो घर की मेड से बहस करने लगा था। सैफ अली खान ये सब देख खुद बीच में आए और चोर से भिड़ गए। सैफ अली खान ने मामले को शांत करने के लिए उससे बात करने की भी कोशिश की तो शख्स ने सैफ पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही जांच में जुट गई। हालांकि सवाल ये भी है कि सैफ अली खान चाहते तो उस शख्स से भिड़ने की बजाय खुद का बचाव भी कर सकते थे। मिली जानकारी के मुताबिक हमला होने के बाद सैफ अली खान को 3.30 के करीब लीलावती अस्पताल लेकर आया गया। एक्टर का इलाज जारी है।
Tags
देश