The Digital 24 डेस्क मध्य प्रदेश जबलपुर : शहर को महानगर का स्वरूप प्रदान करने और विकसित शहर का दर्जा दिलाने केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी भी लगातार प्रयासरत हैं। आज उन्होने भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट की और शहर विकास को लेकर चर्चा करते हुए अनुरोध पत्र सौंपा। इस संबंध में केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से हितग्राहीमूलक योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को किश्तों का आवंटन जो रूका हुआ है उसे चालू कराने के लिए आग्रह किया गया है। इसी प्रकार मलजल योजना के अंतर्गत सीवर के बंद पड़े कार्यो को भी शीघ्र प्रारंभ कराने, और बेहतर पेयजल प्रबंधन के लिए अमृत 2.0 योजना के कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराने अनुरोध पत्र सौंपा और शहर विकास के लिए राशि आवंटन करने की मॉंग भी की। शहर विकास के लिए धन की कमी नहीं आएगी, उक्त उदगार शहर विकास को लेकर भेंट वार्ता के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक श्री रोहाणी को आश्वस्त किया।
Tags
जबलपुर