The Digital 24 News

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखदेव सिंह रंधावा ने आम आदमी पर लगाए गंभीर आरोप

The Digital 24 डेस्क : मध्य प्रदेश जबलपुर पहुंचे पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान सामने आया है रंधावा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल इतने चलाक है कि हमने उनका नाम केजरीवाल से फर्जीवाल रख दिया है वहीं प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर भाजपा नेता रमेश विधुरी को रंधावा ने नसीहत दी है रंधावा ने कहा कि जिस मां ने राजाओं और देवताओं को पैदा किया उनका निराधार ना करें दिल्ली के भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के गलों जैसी सड़के बनाने को लेकर बयान दिया था वही रंधावा ने कहा कि कांग्रेस बिना किसी एलाइंस की यही दिल्ली में चुनाव लड़ेगी वही रंधावा ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भाजपा के साथ मिलकर अपनी प्रत्याशी उतारे हैं कांग्रेस ने हरियाणा राजस्थान और गुजरात में गठबंधन नहीं किया है रंधावा ने कहा कि पूर्व सीएम शीला दीक्षित के 15 सालों के कार्यकाल के आधार पर कांग्रेस दिल्ली में चुनाव जीत रही है वहीं पंजाब के उपमुख्यमंत्री रंधावा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर दिल्ली का विनाश करने का आरोप भी लगाया है......

Post a Comment

Previous Post Next Post