The Digital 24 News

बीजेपी को संविधान गौरव दिवस मनाने की बजाय पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए : जीतू पटवारी

The Digital 24 डेस्क मध्य प्रदेश भोपाल : जीतू पटवारी प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज यानी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को जमकर घेरा है। जीतू पटवारी ने कहा है कि बीजेपी को संविधान गौरव दिवस मनाने की बजाय पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए। मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को जमकर घेरा है। जीतू पटवारी ने कहा है कि बीजेपी को संविधान गौरव दिवस मनाने की बजाय पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए। बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी और आरएसएस ने कई बार संविधान बदलने की बात कही और इसकी कोशिश भी की है। इसलिए गौरव दिवस के बजाय पश्चाताप दिवस मनाना चाहिए। पटवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post