The Digital 24 News

जबलपुर-हैदराबाद के बीच प्रारंभ हुई नई उड़ान,सांसद आशीष दुबे ने किया उद्घाटन

The Digital 24 डेस्क : मध्य प्रदेश - जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे ने बुधवार को जबलपुर से हैदराबाद के लिए प्रारंभ हुई इंडिगो की नई विमानसेवा का उद्घाटन किया। हैदराबाद के लिए जबलपुर से वर्तमान में संचालित उड़ान के अतिरिक्त यह नई उड़ान है। उद्घाटन अवसर पर सांसद श्री आशीष दुबे ने हैदराबाद के लिए प्रारंभ नई उड़ान के पहले फ्लायर नवयुवक आर्यन मिश्रा को बोर्डिंग पास प्रदान किया,आने वाले यात्रियों का पुष्प प्रदान कर स्वागत भी किया। सांसद श्री आशीष दुबे ने बताया कि वर्तमान में जबलपुर से हैदराबाद के लिए प्रतिदिन एक अन्य उड़ान पहले से संचालित हो रही है जो सुबह जबलपुर से हैदराबाद जाती है और शाम को हैदराबाद से जबलपुर आती है।अब इस नई उड़ान के प्रारंभ होने से दक्षिण के शहरों के लिए जबलपुर की हवाई कनेक्टिविटी और बढ़ गई है।सांसद श्री दुबे ने बताया कि नई उड़ान सप्ताह के तीन दिन सोमवार-बुधवार और शुक्रवार को जबलपुर से हैदराबाद के बीच संचालित होगी।उड़ान नियत दिनों में शाम चार बजे जबलपुर आएगी और 20 मिनिट बाद हैदराबाद के लिए वापस जाएगी। उन्होंने बताया कि नई उड़ान के मार्ग पर 78 सीटों की क्षमता वाला एटीआर 72 विमान उड़ान भरेगा।सांसद आशीष दुबे ने कहा कि इस नई उड़ान के प्रारंभ होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी क्योंकि उन्हें जबलपुर से हैदराबाद पहुंचकर चेन्नई, बेंगलुरु सहित दक्षिण भारत के अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेना आसान हो जाएगा वहीं अन्य शहरों से उनके लिए अन्य देशों की उड़ानों के लिए आसान कनेक्टिविटी मिल सकेगी।सांसद श्री दुबे ने आशा जताई है कि निकट भविष्य में जबलपुर से देश के अन्य नगरों के लिए उड़ानें प्रारंभ होंगी और दिल्ली,मुम्बई के लिए अतिरिक्त उड़ान भी मिल सकेगी।उन्होंने बताया कि वे इस दिशा में सतत प्रयासरत हैं। बुधवार को नई उड़ान के पहुंचने पर जबलपुर के
डुमना विमानतल पर वाटर केनन सैल्यूट भी दिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post