The Digital 24 डेस्क भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के 13 धार्मिक नगरों में पूर्ण शराबबंदी लागू करने पर विचार कर रही है। इस पर एक अप्रैल से अमल हो सकता है। इस फैसले की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सराहना की। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें धन्यवाद कहते हुए कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने राज्य के 13 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का निर्णय लिया है। यह निर्णय एक अप्रैल से लागू किया जा सकता है।उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय अभूतपूर्व है। इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव का अभिनंदन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उमा भारती के ट्वीट पर जवाब दिया कि आदरणीय दीदी प्रणाम, प्रदेश के धार्मिक शहरों में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।
Tags
भोपाल