The Digital 24 News

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उड़ाई पतंग,विधायक रमेश मेंदोला थामा डोर

The Digital 24 डेस्क मध्य प्रदेश : इंदौर में मकर संक्राति का पर्व धूमधान से मनाया गया। कनकेश्वरी देवी परिसर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पंतग उड़ाई। डोर की चकरी विधायक रमेश मेंदोला ने संभाल रही थी। यहां भाजपा नेत्रियों ने सितोलिया खेली। कार्यक्रम में तिल-गुड़ भी बांटा गया। नेतागणों ने पंतग के पेंच भी लड़ाए। शहर में मंदिरों में भी आयोजन हुए। प्रसाद के रुप में गजक और तिल्ली से बनी मिठाईयां बांटी गई। रणजीत हनुमान मंदिर परिसर को पंतगों से सजाया गया। खजराना गणेश मंदिर में भी विशेष आरती हुई। बाणेश्वरी कुंड में भी पंतग उत्सव का आयोजन रखा गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post