The Digital 24 डेस्क मध्य प्रदेश : जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर 11 थाना प्रभारी को इधर से उधर किया गया है वही बताया जा रहा है की समीक्षा बैठक लेते हुए एसपी ने साफ तौर पर कहा था कि जो भी थाना प्रभारी अच्छा काम करेगा वह थाना प्रभारी बनेगा इसी क्रम को देखते हुए कुछ थाना इधर से उधर किया गया है....
थाना प्रभारीयों की सूची कुछ इस प्रकार है -
थाना प्रभारी गढ़ा निलेश दोहरे को थाना प्रभारी माढ़ोताल बनाया गया है। माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया। भुवन प्रसाद देशमुख को कोतवाली से थाना अपराध में पदस्थ किया गया है। अर्चना जाट प्रभारी साइबर सेल को थाना प्रभारी खितौला,प्रमोद कुमार साहू को पुलिस लाइन से थाना अपराध प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है। प्रसन्न कुमार शर्मा को गोरखपुर से गढ़ा थाने में पदस्थ किया गया है। सरोजनी टोप्पो थाना प्रभारी बेलखेड़ा से थाना प्रभारी खमरिया पदस्थित किया गया है। नितिन कमल को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी गोरखपुर बनाया गया है इसी प्रकार पुलिस लाइन में आमद दे रहे गोविंद सिंह राजपूत और अरुण कुमार पटेल कार्यवाहक निरीक्षक को थाना अपराध में पदस्थ किया गया है। हमारे सूत्रों के अनुसार जल्दी और भी स्थानांतरण हो सकते हैं।
Tags
जबलपुर