The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क भोपाल : मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav आज नर्मदापुरम में आयोजित Regional Industry Conclave के अंतर्गत मोहासा-बाबई स्थित विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में विभिन्न नवीन इकाइयों के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर उद्यमी बंधुओं को भूमि आवंटन के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। समस्त क्षेत्रवासियों और निवेशकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...
आज जिन परियोजनाओं का यहां भूमिपूजन हुआ है, वे सभी मोहासा-बाबई ही नहीं, बल्कि पूरे नर्मदापुरम के समग्र विकास की मजबूत आधारशिला सिद्ध होंगी। आने वाले समय में इन इकाइयों के माध्यम से हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर सृजित होंगे। जिले में निवेशोन्मुखी वातावरण निर्मित करते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु डबल इंजन की सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ गतिमान है...
Tags
BHOPAL