The Digital 24 News

मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण कर्ताओ पर हो रही कार्रवाई,दल बल के साथ निकले कलेक्टर,एसपी

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क जबलपुर :
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के निर्देश के बाद आज जबलपुर शहर में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्वयं दूसरे दिन अपने दलबल के साथ यातायात और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करने पहुंचे। उन्होंने अस्थाई अतिक्रमण और पार्किंग व्यवस्थाओं के कारण शहरवासियों को होने वाली समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश जारी किए है। वहीं भ्रमण के दौरान प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण और नो पार्किंग व्यवस्था के कारण होने वाली समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने के लिए योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर गुरुवार से अतिक्रमण हटाया जाएगा। कलेक्टर ने आगे कहा कि अतिक्रमण कर्ताओं को समझाइश दी जा रही है कि वह स्वयं अतिक्रमण हटा ले अन्यथा प्रभावी रूप से अतिक्रमण हटाने की करवाई प्रशासन करेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post