The Digital 24 News

मध्यप्रदेश ने फिर रचा विश्व कीर्तिमान,"गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज"

The Digital 24 मध्य प्रदेश.डेस्क भोपाल : श्रीमद्भगवद्गीता के सामूहिक स्वर पाठ से हृदय प्रदेश के आसमान को गुंजायमान करने और विश्वपटल पर हमारी प्राचीन संस्कृति एवं सनातन धर्म का गौरवगान कराने की अभिलाषा आज साकार हो गई। भोपाल और उज्जैन की धरा पर हजारों आचार्यों द्वारा गीता के सामूहिक स्वर पाठ से प्रदेश का नाम "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में दर्ज हो गया है; इस अप्रतिम उपलब्धि पर समस्त धर्मप्रेमियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। 

भोपाल में आयोजित 'जनकल्याण पर्व, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव' कार्यक्रम में सहभागिता कर प्रदेश की 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों को ₹1572 करोड़ एवं 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को ₹334 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post