The Digital 24 : डेस्क,मध्य प्रदेश के लिए आज बड़ा दिन, पीएम नरेंद्र मोदी एमपी के दौरे पर, पूर्व प्रधानमंत्री की 100वीं जयंती के अवसर पर शुरू होगा अटल बिहारी वाजपेयी का ड्रीम प्रोजेक्ट, डाक टिकट और सिक्का भी होगा जारी केन-बेतवा लिंक परियोजना से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर व तकदीर बदलेगी। परियोजना से किसानों को ङ्क्षसचाई के लिए भरपूर जल मिलेगा। पेयजल और उद्योगों के लिए भी पर्याह्रश्वत पानी उपलब्ध होगा। क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक विकास के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार भी बढ़ेगा। दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजनाओं केनबेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजनाओं से सिंचाई रकबे में वृद्धि होगी। 2003 में जहां मध्यप्रदेश का सिंचाईरकबा तीन लाख हेक्टेयर था, जो अब 50 लाख हेक्टेयर हो गया। प्रदेश की सिंचाई परियोजनाओं से वर्ष 2025-26 तक सिंचाई का रकबा 65 लाख हेक्टेयर होने की संभावना है। परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिले छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा एवं सागर को लाभ मिलेगा। दो हजार गांवों के करीब 7 लाख 18 हजार किसान परिवार लाभान्वित होंगे। 10 जिलों की 44 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी। 103 मेगावॉट विद्युत उत्पादन भी होगा। परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मध्यप्रदेश और उार प्रदेश के मुयमंत्री एवं केंद्रीय जल शित मंत्री के बीच 22 मार्च 2021 को सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में चंदेलकालीन 42 तालाबों का जीर्णोद्धार होकर वर्षाकाल में जलभराव होगा, जिससे ग्रामीणों को लाभ होगा।
Tags
खजुराहो