The Digital 24 News

एक साथ गूंज उठे वाद्ययंत्रों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

The Digital 24 डेस्क भोपाल :

ग्वालियर में आयोजित तानसेन संगीत शताब्दी समारोह में आज 546 साधकों के एक साथ गूंज उठे वाद्ययंत्रों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मध्यप्रदेश का नाम दर्ज कराया। समवेत वाद्ययंत्र प्रस्तुति के इस विश्व रिकॉर्ड के आयोजन में बांसुरी, सितार, सरोद, संतूर, शहनाई, वायलिन, सारंगी और हार्मोनियम पर 546 साधकों ने एक साथ प्रस्तुति देकर विश्व पटल पर भारतीय शास्त्रीय संगीत को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए आप सभी कलाकारों के साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post