The Digital 24 डेस्क भोपाल :आज ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में आदरणीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने महाराज श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
जीवाजी राव सिंधिया महाराज का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रनिर्माण और कमजोर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने ग्वालियर के विकास के साथ शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि जीवाजी राव ने आजादी के बाद जनता की सेवा,शिक्षा के लिए अविस्मरणीय काम किया. महाराज जीवाजी राव जानते थे कि शिक्षा समानता लाती है, शिक्षा जागरूकता लाती है, शिक्षा से ही लोकतंत्र और संविधान है. उनकी मूर्ति के अनावरण पर आज का दिन मेरे लिए भावुक दिन है. महाराज में जनता की सेवा के लिए हमेशा ऊर्जा रहती थी. आज ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके नक्शे कदम पर चल रहे है. सिंधिया के पास भविष्य के लिए विजन है, आज भविष्य के लिए ठोस विजन की जरूरत भी है.
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, इंदर सिंह परमार,राकेश शुक्ला सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।