The Digital 24 News

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने फैक्ट्री से मांगा था जवाब हुआ बड़ा खुलासा,किया प्रदर्शन

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क जबलपुर :मध्य प्रदेश के जबलपुर में रक्षा मंत्रालय की फैक्ट्रियों में हादसों के शिकार लोगों को वक्त के हिसाब से मुआवजा नहीं मिला। उन्हें 100 साल पुराने कानून के अनुसार मुआवजा दिया जा रहा है। ये खुलासा 22 अक्टूबर को हुई घटना के मुआवजे को लेकर हुआ है। मामले में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने फैक्ट्री से जवाब मांगा था। जिसमे पता चला कि 100 साल पुराने कानून के हिसाब से दो मृतकों को मुआवजा दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर आज नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने प्रदर्शन किया। उन्होंने वर्तमान स्थिति और नियमों के हिसाब से कानून बनाने की मांग की है। नेशनल लायबिलिटी,पब्लिक लायबिलिटी और एनवायरमेंट नियमों के हिसाब से मुआवजा नहीं मिल रहा है....
 

Post a Comment

Previous Post Next Post