The Digital 24 News

एमपी में तीन दिन शीतलहर का काउंटडाउन,भोपाल इंदौर और जबलपुर संभाग में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क भोपाल : मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके चलते ज्यादातर शहरों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तो शीत लहर रह सकती है। सोमवार को भोपाल,इंदौर और जबलपुर संभाग में कड़ाके की सर्दी रही। कुछ शहरों में दिन के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट हुई तो रात का पारा भी तेजी से गिरा है। राजधानी में दिनभर धूप के बावजूद ठिठुरन का अहसास रहा। बर्फीली हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है,जिसके चलते ज्यादातर शहरों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तो शीत लहर रह सकती है। सोमवार को भोपाल,इंदौर और जबलपुर संभाग में कड़ाके की सर्दी रही। कुछ शहरों में दिन के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट हुई तो रात का पारा भी तेजी से गिरा है। राजधानी में दिनभर धूप के बावजूद ठिठुरन का अहसास रहा। एमपी के इंदौर शहर में दिन के तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। वहीं राज्य की राजधानी भोपाल में रात का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल इलाकों में भी बर्फीली हवाओं का दौर देखने को मिला है। भोपाल-इंदौर-जबलपुर सहित कई शहरों में कोल्ड-डे जैसे हालात बने। मौसम विभाग के अनुसार, राजगढ़ सबसे सर्द रात 7.6 डिग्री रही, जबकि पचमढ़ी में दिन का तापमान 20.8 दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि, 3-4 दिन जोरदार ठंड के बीच तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा। सोमवार को राजधानी में अधिकतम पारा 23.4, इंदौर में 22.9 डिग्री रहा जो सामान्य से 4.5 डिग्री से भी कम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post