The Digital 24 डेस्क : मध्य प्रदेश,भोपाल - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बुंदेलखंड के खजुराहो सीट से सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड की युगांतकारी परिवर्तन की वाहक सिद्ध होगी। अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को उनकी 100 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 दिसम्बर को मूर्तरूप देने के लिए आधारशिला रखेंगे। वीडी शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ क्षेत्र की प्यास के बुझने के साथ ही जीवन बदलने का ऐतिहासिक पड़ाव भी है। चार दशक से बुंदेलखंड की जनता को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था। वह दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़संकल्प से आ गया है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता बुंदेलखंड में आलाप करने आते हैं। पीएम मोदी ने अटल जी के सपने को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, बीजेपी सरकार में अब पूरा बुंदेलखंड सिंचित होगा। बाबा साहेब अंबेडकर की कल्पना को बीजेपी पूरा करने का काम कर रही है।
Tags
भोपाल