The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क शिवपुरी : शिवपुरी जिले के करेरा में कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मुसलमानों को देश छोड़ने की जरूरत नहीं है, यह देश सबका है। इसमें सबको रहने का अधिकार है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि, देश संविधान से चलेगा न कि बाबा के ज्ञान से चलेगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने यहां अपने बयान में कहा कि,उनके ( मुस्लिम ) भी दादा परदादाओं ने इस देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया है। इस स्वीकारोक्ति के साथ कायदे में रहोगे तो फायदे रहोगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हरिहर मंदिर के बयान पर सफाई दी है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने साफ किया कि, उन्होंने हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल की नहीं, बल्कि संभल के हरिहर मंदिर के बारे में अपने पदयात्रा के दौरान कहा था। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, पंजाब के हमरे सिख भाई बिरजेंद्रर परवाना से समझने में भूल हो गई है, वह तो हमारे भाई है। आपको बता दें कि, शास्त्री के बयान को लेकर पंजाब के कट्टरपंथी नेता बिरजेंद्रर परवाना ने उन्हें पंजाब में न घुसने देने एवं जान से मारने की धमकी दी थी।
Tags
शिवपुरी