The Digital 24 News

ज्योतिर्लिंग क्षेत्र को विकसित किया जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : मुख्यमंत्री

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क : ओंकारेश्वर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खंडवा जिले के ओंकारेश्वर पहुंचे। ओंकारेश्वर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम एकात्म धाम पहुंचे और आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने एकात्म धाम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों और एकात्म दर्शन की प्रदर्शनी को भी देखा। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि एकात्म धाम सहित ज्योतिर्लिंग क्षेत्र को विकसित किया जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा पहले 12 साल में एक बार तीर्थ यात्री पहुंचते थे, हम कोशिश करेंगे कि 12 महीने तीर्थ यात्री यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। बाद में वह ब्रह्मपुरी घाट पहुंचे और अपने गुरु की पैदल नर्मदा परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए। संतो ने मुख्यमंत्री से एकात्मक दर्शन क्षेत्र के विकास की कार्य योजना बताई और भविष्य में इसे कैसे वैश्विक पटल पर स्थापित किया जा सकता है, उसके बारे में बताया। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समीक्षा बैठक करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post