The Digital 24 News

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन,जाने किस बीमारी से पीड़ित थे..

The Digital 24 डेस्क : 26 दिसंबर,गुरूवार रात के 9 बजकर 51 मिनट पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. वे 92 साल के थे और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें उम्र से जुड़ी मेडिकल कंडीशन थी. केवल यहीं नहीं, इनकी कॉन्शियसनेस भी अचानक चली गयी थी. सामने आयी जानकारी के अनुसार मनमोहन सिंह को रेस्पिरेटरी डिजीज यानी कि सांस लेने से जुड़ी समस्या थी. बता दें जब किसी भी व्यक्ति को रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम्स होती है तो ऐसे में उसे सांस लेने में काफी परेशानी होती है. चलिए इस बीमारी के बारे में जानते हैं विस्तार से.एक्सपर्ट्स की अगर

 माने तो किसी भी इंसान को बायपास सर्जरी तब करवानी पड़ती है जब उसके हार्ट में ब्लॉकेज का पता चलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें मनमोहन सिंह एक लंबे समय से हार्ट से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे और 1990 में उन्हें पहली बार अपनी बायपास सर्जरी करवानी पड़ी थी. केवल यहीं नहीं, साल 2003 में उन्हें एंजियोप्लास्टी भी करवानी पड़ी थी.जब किसी भी व्यक्ति को रेस्पिरेटरी डिजीज होता है तो उसके फेंफड़ों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ता है. यह बीमारी रेस्पिरेटरी से जुड़ी अन्य चीजों पर भी काफी बुरा प्रभाव डाल सकती है. इस बीमारी के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से इन्फेक्शन, स्मोकिंग, एयर पॉल्यूशन, पैसिव स्मोकिंग, रेडोन के डस्ट को सांस के माध्यम से अंदर लेना मुख्य कारण हो सकते हैं......

The Digital 24 Team प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता है....

Post a Comment

Previous Post Next Post