The Digital 24 डेस्क : मध्य प्रदेश के इंदौर में पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। आईबी के इनपुट पर सुरक्षा एजेंसियों ने इंदौर के खजराना से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एंजेसी ने अयान, जुनैद और कासिम को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, तीनों इंस्टाग्राम के ज़रिए आईएसआई से जुड़े थे और ये तीनों कश्मीर में जेहाद के लिए जाने की थी तैयारी में थे। आज इंदौर जिला कोर्ट में तीनों को पेश किया जाएगा...इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि अयान, जुनैद और कासिम पकड़े गए हैं। ये तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े हुए थे और कश्मीर में जेहाद के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। इन आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। युवक आईएसआई द्वारा किए जा रहे रिक्रूटमेंट के जाल में फंसे हुए थे और उनके साथ जुड़े अन्य संदिग्धों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है। इंदौर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और जांच को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। जिसमें जल्द विस्तृत खुलासा किया जाएगा.....
Tags
इंदौर