The Digital 24 News

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों को "धक्का-मुक्की" करने के आरोपों को किया खारिज


The Digital 24 डेस्क भोपाल : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्हें संदेह है कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल संसद में पास होगा। उन्होंने कहा कि जेपीसी का गठन हो चुका है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बिल पास होगा। साथ ही उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों को "धक्का-मुक्की" करने के आरोपों को भी खारिज कर किया। गुरुवार को संसद परिसर में बीजेपी सांसदों को "धक्का-मुक्की" करने के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। दिग्विजय सिंह ने इन आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि धक्का-मुक्की बीजेपी नेताओं के बीच हुई थी। बीजेपी सांसद एक दूसरे पर गिर गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post