THE DIGITAL 24 DESK : भोपाल में एक इंडिका कार से 10 या 20 ग्राम नहीं बल्कि कुल 52 किलो सोना पकड़ा गया है. आज की तारीख में इस सोने की कीमत 41 करोड़ रुपए के करीब है. वहीं कार से 15 करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुए हैं. आयकर की विभाग की रेड में ये कार पकड़ी गई इसके बाद ये खुलासा हुआ है.आयकर विभाग ने 2 दिन पहले भोपाल और इंदौर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापा मारा था. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को सूचना मिली और उसी के आधार पर ये बड़ी कार्रवाई हुई.
Tags
BHOPAL