The Digital 24 News

मध्यप्रदेश पाॅवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के डीजीएम हिमांशु अग्रवाल और ठेकेदार हिंमाशु यादव गिरफ्तार

The Digital 24 डेस्क :

मध्यप्रदेश पाॅवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के डीजीएम हिमांशु अग्रवाल और ठेकेदार हिंमाशु यादव को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने दबोचा है। डीजीएम साहब रिश्वत की वसूली प्राइवेट ठेकेदार के माध्यम से कराते थे, लेकिन उनकी यह जुगत भी काम नहीं आयी।

जानकारी के मुताबिक विष्णु सिंह लोधी पुराना कंचनपुर, आधारताल निवासी ने लोकायुक्त एसपी को एक लिखित शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि वह रोशनी सोलर कंसलटेंसी नागपुर की कंपनी में जबलपुर क्षेत्र में जनरल मैनेजर के पद पर है। कंपनी के रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के लिए नोडल अधिकारी सोलर सेल  हिमांशु अग्रवाल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शक्ति भवन रामपुर द्वारा ₹ 40000/-  रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत के सत्यापन हेतु मांग वार्ता रिकार्डिंग कराई गई। जिसमें  हिमांशु अग्रवाल, उप महाप्रबंधक,(डीजीएम सोलर सेल), म.प्र.पू.क्षे.वि.वि. कं. लि. शक्ति भवन रामपुर एवम् सह आरोपी हिमांशु यादव, प्राइवेट ठेकेदार(विद्युत), रामपुर छापर, जबलपुर को आज 20 दिसंबर को शक्ति भवन रामपुर स्थित कार्यालय के समीप ₹ 30000/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post