The Digital 24 News

पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना,रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका

The Digital 24 डेस्क भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि एमपी की पहचान घोटाला प्रदेश से हो रही है। पहले दिन कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करने निकली। इससे पहले सैकड़ों कांग्रेसी एक जगह जमा हुए। प्रदर्शन स्थल पर पूर्व सीएम कमलनाथ भी पहुंचे मध्य प्रदेश की 70% व्यवस्था कृषि पर आधारित हैं, उसके बावजूद किसानो के साथ अन्याय हो रहा है। देश में राजनीतिक परिवर्तन हुआ है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में प्रदर्शन किया। जवाहर चौक पर जनसभा के बाद पैदल मार्च किया। लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोशनपुरा चौराहे पर रोक दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post