The Digital 24 News

मध्य प्रदेश के इन जिलों में पढ़ रही रिकॉर्ड तोड़ ठंड,भोपाल-जबलपुर का रिकॉर्ड टुटा

The Digital 24 डेस्क : भोपाल - मध्यप्रदेश में ठंड दो दिन अभी और तेज ठंड का असर रहेगा, इसके बाद 17-18 दिसम्बर से थोड़ा राहत मिलने के आसार है. इससे पहले पूरे प्रदेश में शीतलहर चलेगी. आज भोपाल, इंदौर सहित 36 जिलों में शीतलहर का असर रहा.मौसम विशेषज्ञों की माने तो उत्तर भारत से स्ट्रांग बर्फीली हवाओं के आा रही है, जिसके कारण पूरा प्रदेश ठंड से ठिठुर रहा है. इसके अलावा पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 222 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही है.यही कारण है कि बर्फीली हवाएं आने के कारण तापमान तेजी से लुढ़क रहा है. इसके अलावा शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, जबलपुर व शहडोल में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जबलपुर व शहडोल, मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, देवास, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, उमरिया, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, सिंगरौली में शीतलहर चल सकती है. पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती रही लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में तेज सर्दी का असर है.भोपाल और इंदौर की रात तो पिछले 2 साल में सबसे ठंडी रही हैं यानी दिसंबर की ठंड का रिकॉर्ड टूट गया है.प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात की जाए तो जबलपुर व भोपाल सबसे ज्यादा ठंडे रहे. जबलपुर में तापमान 4 डिग्री पर रहा तो भोपाल में 4.2 डिग्री दर्ज किया गया.इंदौर में सबसे ज्यादा 9.4 डिग्री रहा.ग्वालियर में 5.2 डिग्री व उज्जैन में 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा....

Post a Comment

Previous Post Next Post