The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क भोपाल : मध्य प्रदेश में बढ़ते रोड एक्सीडेंट को देखते हुए शिक्षा विभाग नई पहल करने जा रहा है स्कूलों में अब बच्चों को यातायात के नियमों का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। यह 2025-26 सत्र से होगा शुरू किया जाएगा। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने एक नई कवायद शुरू की है। प्रदेश में अब स्कूली छात्रों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बड़े होने पर कोई चीज़ सीखने से अच्छा है, बचपन से ही छोटे-छोटे पाठ के माध्यम से बच्चों को सीख दी जाए। इसकी शुरुआत आगामी शिक्षा सत्र 2025-26 से होगी। स्कूल शिक्षा विभाग की इस कवायद से बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में सही से जानकारी मिलेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, बड़े होने पर कोई चीज सीखने से अच्छा है बचपन से ही छोटे-छोटे पाठ के माध्यम से बच्चों को सीख दी जाए। बाल मन के समय से ही अगर कोई बात सिखाई जाए तो बेहतर रूप से वह समझ आती है। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कैसे होता है और कैसे नियमों का उल्लंघन होता है,इन सभी बातों को बच्चों को सिखाना एक अच्छी बात है।
Tags
भोपाल