The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क : जबलपुर दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जहां दीवार निर्माण के दौरान बांस की बल्लियां टूटने से दीवार सहित मजदूर नीचे गिर गए नीचे गिरने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई दो घायल मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है मृतक मजदूर का नाम मोहन सिंह जाटव 29 वर्ष और सूरत सिंह 17 वर्ष बताया जा रहा है कोई बताया जा रहा है कि करीब 25 फीट की ऊंचाई से आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर नीचे गिर गए थे दीवार और बस की बोलियों में दबे मजदूरों को मौके से बाहर निकाला गया सभी मजदूरों को गंभीर हालत में जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है... राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले सभी मजदूर बताई जा रहे हैं पूरा मामला जबलपुर के तिलवारा थाना इलाके के दयोदय गौशाला के अंदर चल रहे भाव दिगंबर जैन मंदिर का बताया जा रहा है जैन समाज ने राजस्थान के ठेकेदार भारत लाल को यह निर्माण का ठेका सोप है फिलहाल पूरे मामले में तिलवारा पुलिस जांच कर रही है....
Tags
जबलपुर