The Digital 24 News

इंदौर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत,घोष शिविर का होगा आयोजन

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क इंदौर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा निमाड़ में सबसे मजबूत माना जाता है। संघ के शताब्दी वर्ष में एक बड़े आयोजन की मेजबानी मालवा क्षेत्र के शहर इंदौर को मिली हैै। संघ का घोष शिविर 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक इंदौर के दशहरा मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। चार दिन तक लगने वाले इस शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत आएंगे। इस शिविर में संघ के स्वयंसेवक घोष वादन प्रस्तुत करेंगे। इस तरह का शिविर मालवा प्रांत में पहली बार लगाया जा रहा है। इंदौर में होने वाले घोष शिविर में पंद्रह हजार से ज्यादा स्वयंसेवक व आमंत्रित लोग शामिल होंगे। संघ के शताब्दी वर्ष का यह पहला सबसे बड़ा आयोजन होगा। शिविर मे मालवा प्रांत के अलावा घोष वादन के लिए दूसरे शहरों से चयनित स्वयंसेवक भी आएंगे। शिविर के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर आएंगे और शहर के प्रमुख लोगों से भी चर्चा करेंगे.....

Post a Comment

Previous Post Next Post