The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क जबलपुर : जबलपुर के राज्य साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दीपांशु गुप्ता नामक व्यक्ति से 19 लाख 50 हज़ार की धोखाधड़ी की गई थी आरोपी ने पैसा डबल करने की बात कही थी इसके बाद पीड़ित युवक ने आरोपी को पैसा दे दिया था इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था वही पीड़ित ने राज्य साइबर पुलिस को शिकायत की थी कि के साथ धोखाधड़ी हुई है वहीं राज्य साइबर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए अपनी एक टीम को राजस्थान भेजा था इसके बाद जबलपुर राज्य साइबर पुलिस को सफलता मिली और सफलता मिलने के बाद आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है वहीं आरोपी से अब राज्य साइबर पुलिस पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि आरोपी के अकाउंट में 10 लाख रुपए हैं और बाकी पैसा भी अलग-अलग खातों में गए हैं जिसकी जानकारी अब राज्य साइबर पुलिस इकट्ठा कर रही है......
Tags
जबलपुर