The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क : जबलपुर संस्कार सेवा समिति जबलपुर द्वारा रविवार को 1700 यात्रियों का जत्था लेकर स्पेशल ट्रेन द्वारा भगवान खाटू श्याम की नगरी में दर्शन के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर संस्कार सेवा समिति के डॉ सुधांशु गुप्ता ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य यात्रा के दौरान यात्रियों को दर्शन भर कराना नहीं है बल्कि भगवान खाटू श्याम के भक्ति के अनेक रंगों से भी उन्हें परिचित कराना है। श्री गुप्ता ने बताया कि ट्रेन के हर कोच में भगवान खाटू श्याम का दरबार सजाया गया है जिसमें विभिन्न बैंड दलों द्वारा एवं विशेष रूप से इस्कॉन मंदिर के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत भजन का संगम आपको देखने मिलेगा जिसका आनंद यात्री ले सकेंगे। यह पहला अवसर है जब बाबा ने जबलपुर से इतनी बड़ी संख्या में भक्तों को अपनी नगरी खाटू श्याम बुलाया है।
पूरा स्टेशन परिसर भक्ति में वातावरण में लीन हुआ
भगवान खाटू श्याम के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं में आज अभूतपूर्व उत्साह देखने मिला। उन्हें छोड़ने आए परिजन भी भगवान के भजन में जमकर झूमे। जिसके चलते समूचा स्टेशन परिसर भगवान खाटू श्याम के रंग में रंग गया। इस दौरान यात्रियों ने यात्रा को स्मरणीय बनाने के लिए जमकर अपने मोबाइल में से भी फोटो खींची।
Tags
जबलपुर