The Digital 24 News

महाकुंभ को लेकर इन रूटों पर चलेंगी ट्रेने,रेल प्रशासन ने 16 जनवरी से स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया निर्णय

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क भोपाल : महाकुंभ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए रेल प्रशासन ने 16 जनवरी से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए रिजर्वेशन 14 दिसंबर से शुरु हो सकेंगे। एक ट्रेन सोगरिया (कोटा) और दूसरी ट्रेन रानी कमलापति (भोपाल) से बनारस तक जाएगी। महाकुंभ मेला में बड़ी संख्या में श्रृद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाते है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल भी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें 16 जनवरी से 22 फरवरी के मध्य 26 फेरे लगाएगी। इन दोनों स्पेशल ट्रेन को 22-22 डिब्बे के रैक के साथ चलाने की तैयारी है और प्रत्येक वर्ग के यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। 
सोगरिया-बनारस (09801) ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार को सुबह 11:30 बजे से रुठियाई, गुना, मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर होकर चलेगी। वहीं बनारस-सोगरिया (09802) ट्रेन बनारस से दोपहर 14:45 बजे मंगलवार, शुक्रवार को चलेगी। रानी कमलापति-बनारस ट्रेन (01661) मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 8:15 बजे से नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरिसंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर होकर चलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post