The Digital 24 News

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने की प्रेस वार्ता,16 दिसंबर को विधानसभा का किया जाएगा घेराव

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क भोपाल : जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार के एक साल का हिसाब मांगा हैं। सरकार के एक साल पूरे होने पर 16 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव कर हिसाब दो जवाब दो आंदोलन करेंगे। पटवारी ने कहा है कि सीेएम कर्ज लेने में शिवराज से भी दो कदम आगे। कांग्रेस 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र के दौरान मध्य प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेसवार्ता कर मोहन सरकार के एक साल का हिसाब मांगा हैं। कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर 16 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव कर हिसाब दो जवाब दो आंदोलन करेगा।  पीसीसी चीफ पटवारी ने आरोप लगाया है कि सीएम मोहन यादव कर्ज लेने में शिवराज सरकार से दो कदम आगे है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश के एक मुख्यमंत्री वो विदेश की सड़के पसंद थी एक मुख्यमंत्री को डायनासोर के अंडे पसंद हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि 45000 करोड रुपए के कर्ज से सरकार ने एक भी इनोवेटिव काम नहीं किया। जिससे प्रदेश को लाभ हो। यह कर्ज लेते हैं तो 3 करोड रुपए हर महीने हवाई जहाजका चुकाते हैं। लगातार बड़े-बड़े इवेंट करते हैं। विज्ञापन देते हैं और करप्शन करने के नए-नए तरीके खोजते हैं। मध्य प्रदेश के हर व्यक्ति पर 50000 कर्ज हो गया है। आरबीआई और CAG की रिपोर्ट में भी कर्ज पर रोक लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post