The Digital 24 News

16 से 20 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा सत्र,4 से 5 प्रस्ताव में लग सकती है मुहर

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाला है। इसी सत्र के दौरान अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। मोहन कैबिनेट ने भी बजट को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सत्र के दूसरे दिन ही मध्य प्रदेश का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इसके अलावा भी इस सत्र में मोहन सरकार से चार से पांच अहम प्रस्ताव भी ला सकती है, जिनकी सदन से मंजूरी मिल सकती है। मोहन कैबिनेट ने हाल ही में हुई बैठक में सप्लीमेंट्री बजट को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद वित्तमंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट पेश करेंगे वहीं कांग्रेस सत्र की अवधि बढ़ाए जानेकी मांग कर रही है.....

Post a Comment

Previous Post Next Post